रोम के ऐतिहासिक कोलोसियम में 200 साल बाद होगा फर्श का निर्माण
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: pixabay
इटैलियन गवर्नमेंट ने रोम की कोलोसियम का फर्श बनाने की योजना को मंजूरी दी। यहां लकड़ी का फर्श बनेगा जिसे हटाया भी जा सकेगा। जिसपर खड़े होकर पर्यटक स्मारक की भव्यता निहार सकेंगे। 10 कंपनियों ने योजना के ठेके के लिए आवेदन किया। विजयी डिजाइन में लकड़ी के सैकड़ों टुकड़े लगेंगे। जो घुमाए जा सकेंगे ताकि सुरंगों तक रोशनी और हवा पहुंचे। इटली के संस्कृति मंत्रालय ने ये जानकारी दी।