ईरानी सीमा सुरक्षा बलों ने अफगान शरणार्थियों को नदी में फेंका, 23 डूबे
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
ईरानी सीमा सुरक्षा बलों ने देश में प्रवेश कर रहे करीब 70 अफगान शरणार्थियों को नदी में फेंका। जिनमें से कई के डूबने की खबर है। अफगानी अधिकारियों के मुताबिक, जांच जारी है। अफगान प्रांत हेरात के गवर्नर सैयद वाहिद काताली बोले, इसका बदला लिया जाएगा। कई पीड़ितों (जिन्होंने अपनी जान बचाई) के मुताबिक, ईरानी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें नदी में कूदने के लिए मजबूर कर दिया। जिससे 23 लोग डूबे।