स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम का उपयोग करके विमान को उतारने वाली पहली एशियन एयरलाइन बनी इंडिगो
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
इंडिगो स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम गगन का उपयोग करके अपने विमान को उतारने वाली एशिया की पहली एयरलाइन बन गई है। जिसमें वर्टिकल गाइडेंस के साथ लोकलाइज़र परफॉर्मेंस है। एटीआर-72 विमान के जरिए उड़ान भरी गई। फ्लाइट बुधवार सुबह राजस्थान के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरी। जीपीएस-सहायता प्राप्त भू-संवर्धित नेविगेशन (गगन) का उपयोग कर उड़ान भरी गई। इसे केंद्र द्वारा संचालित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।