IGI एयरपोर्ट पर लगी देश की सबसे बड़ी औषधीय नर्सरी, कम होगा कार्बन-उत्सर्जन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
IGI एयरपोर्ट पर देश की सबसे बड़ी औषधीय नर्सरी लगी। दिन-रात ऑक्सीजन देने वाले पौधों जैसे तुलसी, एलोवेरा और स्नैक आदि से कार्बन-उत्सर्जन में कमी आएगी और ऑक्सीजन बढ़ेगी। एयरपोर्ट पर रोजाना 36,000 लीटर सीवर वॉटर से पौधों की सिंचाई हो रही है। वहीं शिकागो, शंघाई और फ्रेंकफर्ट के बाद अब IGI एयरपोर्ट पर भी 2022 मध्य तक एयर ट्रेन की सुविधा मिलेगी। इसपर करीब 2500 करोड़ रुपए खर्च होंगे।