देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो टनल का 80% काम पूरा, 2023 तक होगी शुरू
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Zee News
कोलकाता में हुगली नदी के नीचे देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो टनल बन रही है। जिसका 80% काम पूरा हुआ और ये 2023 तक शुरू हो सकती है। हावड़ा और कोलकाता के बीच 16.6 किलोमीटर लंबे पूर्व पश्चिम खंड में से 520 मीटर का हिस्सा नदी के नीचे होगा। टनल कॉरिडोर नदी के तल से 33 मीटर नीचे है। इमरजेंसी एक्जिट के लिए अलग पैदल मार्ग बन रहे हैं।