x

सतीश धवन सैटेलाइट के जरिए स्पेस में भेजे जाएंगे आम लोगों के नाम, जानें वजह

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

भारतीय उपग्रह- सतीश धवन सैटेलाइट एक थ्री-यू क्यूब उपग्रह है जिसका नाम भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के संस्थापक पिता प्रोफेसर सतीश धवन के नाम पर है। इसरो इसे PSLV-C51 रॉकेट द्वारा लॉन्च करेगा। Space Kidz India के सीईओ Srimathy Kesan बोले, "अंतरिक्ष में आम लोगों के नाम भेजने का विचार जागरूकता पैदा करने, जिज्ञासा पैदा करने और अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में अधिक लोगों को आकर्षित करने की एक पहल है।"