रेलवे नॉन एसी कोविड केयर आइसोलेशन डिब्बों को गर्मी से बचाने के लिए करवाएगा खास पेंट
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: social media
भारतीय रेलवे ने 100 नॉन एसी कोविड केयर आइसोलेशन डिब्बों के ऊपर तापमान को कम करने के लिए सौर परावर्तक कोटिंग लगाने का निर्णय लिया है। वहीं देश के कई हिस्सों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान है और गर्मी की वजह से डिब्बों का तापमान और बढ़ जाएगा जिससे दिक्कतें हो सकती हैं। रेलवे के मुताबिक, ऐसी कोटिंग लगाने से इन डिब्बों का तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है।