खाली ट्रेनों के किराये पर रेलवे देगा 50% तक का डिस्काउंट
Shortpedia
Content Teamरेलवे अब खाली बची सीटों के लिए 50% तक का डिस्काउंट देने का प्रस्ताव ला रहा है. पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बताया था कि अब रेलवे का किराया डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल के तहत बढ़ेगा भी और घटेगा भी. रेलवे की उच्चस्तरीय कमेटी ने ये प्रस्ताव दिया है कि सुपर प्रीमियम ट्रेन, प्रीमियम ट्रेन और नॉन प्रीमियम ट्रेन को पूरे साल को छुट्टियों, त्योहारों के आधार पर पीक, नॉन पीक और स्लैक सीजन में बांटा जाएगा.