समुद्रों में घुली 3.6 अरब परमाणु बमों की ऊष्मा, समुद्री जीवों को खतरा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
14 विदेशी वैज्ञानिकों की एक टीम 1950 के दशक से 2000 मीटर की गहराई तक समुद्रों के तापमान का अध्ययन कर रही है।उनकी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 25 साल में 3.6 अरब परमाणु बमों की उष्मा के बराबर उष्मा महासागरों में घुली।जिसका मतलब है कि पानी में हर सेकंड 5 परमाणु बम गिराए जाने जितनी ऊष्मा घुल रही है। इससे समुद्र गर्म हुए। जिससे जीवों को खतरा है।