हैदराबाद मेट्रो ने डिब्बों को ओजोन से सैनेटाइज करने की शुरुआत की
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: bizbuzz
हैदराबाद मेट्रो ने अपने ट्रेन के डिब्बों की ओजोन-आधारित स्वच्छता की शुरुआत की। हैदराबाद मेट्रो ने तीन पोर्टेबल ओजिकेयर मोबिजोन यूनिट के जरिये कोच को सैनेटाइज करना शुरु किया है। दरअसल, अस्पतालों, स्वास्थ्य क्षेत्र, खाद्य प्रसंस्करण संयंत्रों में पानी को संक्रमणरहित करने में ओजोन का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है। इसके जरिये वायु और सतह को सैनेटाइज किया जाता है। इसलिए हैदराबाद मेट्रो ने ओजोन-आधारित स्वच्छता की शुरुआत की है।