घरेलू हवाई-ट्रेन और बस यात्रा के संदर्भ में यात्रियों के लिए जानने योग्य दिशा-निर्देश
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य है। ऐप में रेड स्टेटस होने या कंटेनमेंट जोन में रहने वाले यात्रा नहीं कर सकते। अधिकृत टैक्सी किराए पर ले सकते हैं। ऑनलाइन चेक इन करना होगा, टैली चेक-इन भी कर पाएंगे। उड़ान से दो घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंचना होगा। बैगेज ड्रॉप काउंटरों पर पीएनआर और पहचान-पत्र दिखाना होगा। चेहरे पर मास्क लगाना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखना होगा।