शताब्दी और राजधानी ट्रेनों के टिकटों पर कम हुआ जीएसटी
Shortpedia
Content Teamपिछले साल लागू हुए जीएसटी से कई वस्तुओं के मूल्यों पर प्रभाव पड़ा था. वही ट्रेन की टिकटों पर भी 18 फ़ीसदी के हिसाब से जीएसटी लग रहा था. लेकिन अब राजधानी और शताब्दी के टिकटों पर 18 फ़ीसदी से कम कर जीएसटी को 5 फ़ीसदी कर दिया गया है. जिसके बाद टिकटों की कीमत पर 40 तक का असर हुआ है. GST कम होने से ट्रेनों में मिलने वाले खाने की कीमतें भी कम हो गई है. रेलवे मंत्रालय ने जीएसटी कम करने के लिए सभी जोन के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है