सरकार ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की डेडलाइन घटाई
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
देश को हाई-स्पीड और सेमी हाई-स्पीड कॉरिडोर देने के लिए रेलवे ने 6 कॉरिडोर चिह्नित किए। इसकी DPR सालभर में बन जाएगी। हाई-स्पीड कॉरिडोर पर ट्रेन की स्पीड 300 Kmph. होगी, जबकि सेमी हाई-स्पीड कॉरिडोर पर ट्रेन की स्पीड 160 Kmph. होगी। कॉरिडोर दिल्ली, नोएडा, आगरा, लखनऊ, वाराणसी, जयपुर, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु से गुजरेगा। दूसरी ओर मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की डेडलाइन अगस्त 2023 की जगह अगस्त 2022 हुई।