x

इटली के इस गांव में केवल 90 रुपए में मिल रहा है घर, आबादी मात्र 900 लोग

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

इटली में कास्त्रोपिगनानो सबसे सस्ता घर देने वाला दुनिया का पहला गांव बना। दरअसल, गांव ने दूसरे विश्व युद्ध की त्रासदी झेली थी, फिर 1960 के बाद रोजगार के लिए युवाओं का पलायन बढ़ता गया। अभी गांव में 900 लोग हैं। 1930 के दशक में यहां 2500 लोग थे। प्रशासन ने गांव में बसने के लिए एक यूरो यानी करीब 90 रुपए में घर बेचने की योजना शुरू की है।