3 साल बाद अपने 125 साल पुराने रंग में दिखेगा फ्रांस का एफिल टावर
Shortpedia
Content TeamImage Credit: flickr
दुनिया के सबसे ऊँचे एफिल टावर का रंग बदला जा रहा है. दरअसल फ्रांस की 125 साल पुरानी धरोहर के रूप में पहचाने जाने वाले एफिल टावर की सुंदरता और रखरखाव के चलते फ्रांस सरकार द्वारा समय समय पर इसको पेंट कराया जाता है. इसी के चलते एफिल टावर को 19वीं बार पेंट किया जा रहा है. इस टावर को पूरा पेंट करने में करीब 3 साल लगेंगे. सरकार ने इसको लाल रंग से पेंट कराने का फैसला किया है. कहा जा रहा कि अपने शुरूआती दौर में भी इसका रंग लाल ही था.