दिल्ली हवाई अड्डे पर बना चौथा रनवे, शुरुआत में सिर्फ प्रस्थान के लिए होगा उपयोग
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बहुत जल्द ही लोगों को चौथा रनवे मिलने वाला है। इस रनवे के शुरु होने के बाद लोगों को कई सुविधा मिलने वाली है। इस रनवे का इस्तेमाल शुरु में केवल प्रस्थान के लिए उपयोग किया जाएगा और नए रनवे को रनवे 29 दाएं और 11 बाएं (29 आर/11एल) कहा जाएगा। ये रनवे 13 जुलाई से लोगों के शुरु कर दिया जाएगा।