पैसेंजर की चैटिंग से 6 घंटे लेट हुई फ्लाइट, सिक्योरिटी जांच के बाद भरी उड़ान
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: market watch
मेंगलुरु से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट रविवार को 6 घंटे की देरी से चली। क्योंकि एक महिला यात्री ने एक साथी यात्री के मोबाइल फोन पर प्राप्त एक संदिग्ध टेक्स मैसेज के बारे में क्रू मेंबर को सूचना दी थी। पुलिस के मुताबिक, महिला की सूचना के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया जिसके कारण फ्लाइट ने देर से उड़ान भरी।