सामने आई रैपिड रेल की पहली झलक, कई सुविधाओं से युक्त है कोच
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Dainik Jagran
आज एनसीआरटीसी ने 82 किलोमीटर लंबे रैपिड रेल कॉरिडोर के लिए बने पहले अत्याधुनिक रेल कोच की झलक दिखाई। गुजरात के सावली स्थित बंबारडियर प्लांट में तैयार हुआ पहला कोच रैपिड के दुहाई डिपो में पहुंचा। रैपिड का कोच कई सुविधाओं से युक्त है। इसमें दूरी और यात्रा करने वाले लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बहुत-सी ऐसी सुविधा दी गई है, जिससे सफर बेहद आसान हो जाएगा।