बहुत जल्द एयरपोर्टस पर मिलेगा पेपरलेस ट्रेवल का अनुभव
Shortpedia
Content Teamअमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में इस्तेमाल होने वाली सीटा बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी बहुत जल्द चंडीगढ़ और बाकी सभी एयरपोर्ट पर भी शुरू होगी. चेक इन से लेकर प्लेन में बैठने तक बायोमेट्रिक प्रक्रिया द्वारा यात्रियों को एयरपोर्ट्स पर पेपरलेस ट्रेवल का अनुभव मिलेगा. साथ ही लगेज के रखरखाव के लिए एयरपोर्ट्स पर सीटा बैग मैनेजर का भी इस्तेमाल किया जायेगा. सीटा को परीक्षण के लिए 2015 में चेन्नई और कोलकत्ता एयरपोर्ट पर लागू किया गया था.