यूरोपियन यूनियन, तुर्की, ब्रिटेन और भारतीय मूल के यात्रियों की एंट्री 18 मार्च से बैन
Kapil Chauhan
News Editor![Entry of European Union, Turkey, UK and Indian origin passengers banned from 18 March Entry of European Union, Turkey, UK and Indian origin passengers banned from 18 March](https://assets.shortpedia.com/uploads/2020/03/17/1584412776.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: Shortpedia
यूरोपियन यूनियन, तुर्की और ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों की एंट्री पर 18 मार्च से रोक रहेगी। यानी कोई भी एयरलाइन इन देशों के किसी भी यात्री को बुधवार शाम 5:30 बजे के बाद अपने प्लेन पर बोर्ड नहीं करने दे सकती है। बता दें जिन देशों को लेकर ट्रैवल बैन लगाया गया है, वहां रहने वाले भारतीयों पर भी बैन लागू होगा। बैन 31 मार्च तक लागू रहेगा।