कोरोना वायरस के चलते Dutch Airline ने यात्रियों को टॉयलेट यूज करने से रोका, मांगनी पड़ी माफी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
एक क्रू-मेंबर द्वारा टॉयलेट में कोरोना वायरस से संबंधित नोट चिपकाने पर अब Dutch Airline KLM को सार्वजनिक माफी मांगनी पड़ी है। दरअसल, यात्रियों को कोरोनो वायरस के कारण फ्लाइट में शौचालय का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी गई थी। "केवल चालक दल के सदस्यों के लिए शौचालय" लिखे नोट के सामने आने के बाद एयरलाइंस को काफी विरोध झेलना पड़ा। कोरिया में #BoycottKLM Twitter पर Trending भी रहा।