x

ताजमहल को छूना हुआ मुश्किल, अब केवल दीदार से ही काम चलाइए

Deeksha Mishra

News Editor

ताजमहल को गंदगी और पीलेपन से बचाने के लिए एक नया फरमान जारी हुआ है. इस फरमान के मुताबिक अब पर्यटक ताज की दीवारों को छू नहीं पाएंगे, केवल देख ही पाएंगे.क्योंकि ताज के चारों तरफ किनारे-किनारे 2 से 2.5 फुट की दूरी तक स्टील की रेलिंग लगाई जा रही है. अगर पर्यटक इस आदेश को नहीं मानते हैं तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.ताजमहल की सफाई की जिम्मेदारी ASI, आगरा की साइंस विंग को सौंपी गयी है.अभी ताज की सफाई मुल्तानी मिट्टी और स्टीम बाथ के जरिए होती है.