गलती से दबाया इमजेंसी की जगह हाइजैक कोड, 3 माह के लिए पायलट सस्पेंड
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
शुक्रवार को DGCA ने एयर एशिया के एक पायलट का 3 महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है. दरअसल बीते 9 जून को दिल्ली और श्रीनगर के बीच उड़ान भरने वाले विमानI5-715 का एक इंजन बंद हो गया था. ऐसे में पायलट ने ATC के पास इमरजेंसी कोड 7700 भेजने की बजाय गलती से हाईजैक कोड 7500 का मैसेज भेज दिया था. वहीं 28 जून को पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, और उसका जवाब संतोषजनक नहीं था.