दिल्ली की महिलाएं आज से मुफ्त बस की सवारी करेंगी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Twitter
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की फ्री राइड योजना आम आदमी पार्टी की अगुवाई में दिल्ली में महिलाओं को मुफ्त (एसी, नॉन एसी), कलस्टर की सवारी दी जाएगी, जो आज से लागू हो जाएगी। योजना के अनुसार, महिला यात्रियों को मुफ्त में सवारी के लिए गुलाबी टिकट लेनी होगी।दिल्ली सरकार गुलाबी टिकट के लिए डीटीसी को 10 रुपये देगी, ताकि इससे डीटीसी का घाटा न हो. सरकार ने 29 अगस्त को इस योजना को मंजूरी दे दी।