x

दुनिया में रहने योग्य सबसे अच्छे शहरों में दिल्ली 112वें पायदान पर, पहले स्थान पर वियना

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

दुनिया में रहने योग्य सबसे अच्छे शहरों में भारत पिछड़ा। कुल 140 शहरों की सूची में दिल्ली 112वें स्थान पर तो ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना पहले स्थान आई। शीर्ष 10 में कई यूरोपीय शहरों ने जगह बनाई। दूसरे नंबर पर डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन है। उसके बाद स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख है। वहीं जेनेवा छठे और जर्मनी का फ्रैंकफर्ट सातवें नंबर पर है। नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटर्डम नौवें नंबर पर है।