दिल्ली मेट्रो ने बढ़ा दिया है वाहन पार्किंग शुल्क, 1 मई से लागू होगी नई दरें
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Uttar Pradesh Org
DMRC ने मेट्रो स्टेशन्स में वाहनों के पार्किंग शुल्क में बढ़ोत्तरी कर दी है. जारी की गई एक सूचना के अनुसार आज मेट्रो स्टेशन्स पर वाहन पार्किंग शुल्क की नई दरें घोषित की गई है. 1 मई से लागू की जाने वाली नई दरों के अनुसार अब से 4 पहिया वाहनों के 6 घंटे का पार्किंग शुल्क 20 की जगह 30 रूपये व 12 घंटे के लिए 30 की जगह 50 रूपये कर दिया गया है. इसके अलावा दो पहिया वाहनों के लिए 30 रूपये व साइकिल के लिए 10 रूपये कर दिया गया है.