रोज होते घाटे के चलते आज से कॉरपोरेट ट्रेन तेजस का संचालन बंद
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस का संचालन आज से अगले आदेश तक बंद हो रहा है। सीटें खाली रहने से ट्रेन को औसतन रोजाना 9 लाख रुपये का नुकसान हो रहा था। तेजस को चलाने के एवज में रेलवे को रोजाना 13 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ता है। इसी नुकसान के चलते यह कदम उठाया गया है। पहली बार लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस का संचालन बंद हुआ है।