लॉकडाउन के बीच नेपाल पर्यटन बोर्ड ने 1,255 पर्यटकों के लिए चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
पिछले हफ्ते नेपाल में हुए लॉकडाउन के बीच नेपाल पर्यटन बोर्ड ने जानकारी दी है कि देशभर में 19 स्थानों में फंसे हुए कुल 1,255 पर्यटकों को निकाला गया है। लुक्ला में फंसे इंटरनेशनल पर्यटकों के साथ-साथ नेपाली टूर गाइड और पोर्टर्स समेत 158 लोगों को बचाया गया। इनमें से 56 लोगों को तारा एयर, 51 को सुमित एयर और अन्य 51 लोगों को सीता एयर द्वारा निकाला गया है।