सबसे अधिक 328 दिन स्पेस में बिताकर वापस धरती पर लौटीं क्रिस्टिना कोच
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
नासा की क्रिस्टिना कोच 328 दिन स्पेस में बिताकर वापस धरती पर लौटीं। बतौर अंतरिक्षयात्री वो सबसे लंबे समय तक स्पेस में रहीं। 2019 में उन्होंने महिलाओं के दल का स्पेसवॉक में नेतृत्व किया। 328 दिनों में उन्होंने स्पेस स्टेशन से बाहर 6 बार चहलकदमी की। साथ ही खुले स्पेस में 42 घंटे 15 मिनट भी बिताए। धरती के 5,248 चक्कर लगाए और 13.9 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय की।