2019 में माउंट एवरेस्ट पर पर्वतारोहियों की संख्या में कटौती करेगा चीन
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: oilnow.gy
साल 2019 में चीन दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट(8850 मी.) पर चढ़ाई करने वाले पर्वतारोहियों की संख्या को एक तिहाई कम कर देगा.इस बात की पुष्टि सोमवार को स्थानीय मीडिया ने की.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चोटी पर सफाई अभियान के तहत इस साल पर्वतारोहियों की संख्या 300 से कम रखी जाएगी और पर्वतारोहण का समय बसंत ऋतु तक ही रहेगा.सफाई के दौरान उन लोगों के शव भी बरामद किए जाएंगे जिनकी चढ़ाई के वक्त मौत हो गई थी.हर साल 60 हजार पर्वतारोही चढ़ाई करते हैं.