IRCTC में 20% हिस्सेदारी बेचेगी केंद्र सरकार, प्रति शेयर होगा इतना प्राइस
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
केंद्र सरकार ने IRCTC में अपनी 20% हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा है। सरकार ऑफर ऑफ सेल रूट के जरिए कंपनी में अपने 2.4 करोड़ शेयर की बिक्री करेगी। साथ ही ओवर सब्सक्रिप्शन की स्थिति में सरकार ने 80 लाख अतिरिक्त शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव रखा है। आईआरसीटीसी के शेयरों की बिक्री स्टॉक एक्सचेंज की एक अलग विंडो के जरिए होगी। इसका फ्लोर प्राइस 1367 रुपए प्रति शेयर तय हुआ है।