विदेशी नागरिकों के भारत आने की केंद्र सरकार ने दी अनुमति, इनपर रोक बरकरार
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना दिशा निर्देशों में संशोधन करते हुए विदेश से आने वाले लोगों को भारत आने की अनुमति दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया, 'सरकार ने ‘इलेक्ट्रॉनिक’, पर्यटन और चिकित्सा श्रेणियों को छोड़कर सभी मौजूदा वीजा तत्काल प्रभाव से बहाल करने का फैसला किया है'। अब पर्यटक वीजा छोड़कर सभी COI और PIO कार्ड धारक और अन्य विदेशी नागरिक किसी भी उद्देश्य से भारत आ सकते हैं।