बोइंग 737 मैक्स विमान सौदे के दौरान बोइंग कर्मचारियों ने DGCA को कहा था 'बेवकूफ'
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग की तरफ से FAA को सौंपे गए दस्तावेजों से कई बातों का खुलासा हुआ है. दरअसल 2017 में भारतीय एयरलाइन ने 737 मैक्स विमान का ऑर्डर दिया था और अप्रूवल के दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने DGCA के लिए मूर्ख और बेवकूफ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. बता दें कि 2019 में 737 मैक्स विमान से हुई दुर्घटनाओं की वजह DGCA द्वारा इस पर बैन लगा दिया गया है.