खराब निरीक्षण और डिजाइन के चलते गई थी बोइंग 737 मैक्स में 346 लोगों की जान: रिपोर्ट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter
इंडोनेशिया में लॉयन एयर फ्लाइट की दुर्घटना को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। इंडोनेशियाई जांचकर्ताओं के मुताबिक खराब नियामक निरीक्षण और बोइंग 737 मैक्स के डिजाइन के चलते ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। बता दें लॉयन एयर फ्लाइट क्रैश में 189 लोग मारे गए थे। बोइंग के दो 737 मैक्स विमान के क्रैश होने पर 346 लोग मारे गए थे, जिसके बाद बोइंग 737 मैक्स विमान का परिचालन रोक दिया गया।