x

पायलटों पर आया लाइसेंस गंवाने का संकट तो कंपनी ने उड़वाया खाली विमान

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आसियाना एयरलाइंस ने 20 से अधिक बार बिना यात्रियों के उड़ान भरी, ताकि वह अपने पायलटों के लाइसेंस को बरकरार रख सके। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन ने सदस्य देशों के लिए दिशा-निर्देश बनाए कि कैसे पायलटों को अपने कौशल को बनाए रखने में मदद की जाए। आमतौर पर, पायलटों को अपना लाइसेंस बनाए रखने के लिए 90 दिनों के भीतर कम से कम तीन बार विमान को टेक ऑफ या लैंड कराना होता है।