x

एयरबस का दावा- विशेष सुरक्षा प्रणाली के तहत विमान में वायरस का प्रसार असंभव

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

हालिया एक एयरबस ने दावा किया है कि विशेष सुरक्षा प्रणाली के कारण विमान में कोरोना नहीं फैल सकता। यात्रा के दौरान अगर किसी को छींक आए तो डरें नहीं, क्योंकि फ्लाइट में वायरस का खतरा अत्यंत न्यून रहेगा। अगर किसी के संक्रमण की जांच नहीं हुई और वो मास्क पहनकर छींकता या खांसता है तो केबिन में हवा से संक्रमण का फैलना और दूसरे तक पहुंचना आसान नहीं होगा।