x

एयर इंडिया की फ्लाइट केबिन प्रेशर कम होने के कारण मुंबई डायवर्ट, सवार थे 258 यात्री

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आए दिन विमानों में खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की खबरें सामने आ रही है। गुरुवार को भी एयर इंडिया की दुबई से कोच्चि जा रही एक फ्लाइट को केबिन प्रेशर कम होने के चलते मुंबई डायवर्ट किया गया। जब फ्लाइट की सेफ लैंडिंग हुई तब फ्लाइट में 258 यात्री सवार थे। गुरुवार को ही गो फर्स्ट दिल्ली से गुवाहाटी जा रही फ्लाइट की विंडशील्ड टूटने के बाद विमान को जयपुर डायवर्ट किया गया था।