x

दिल्ली मेट्रो की एडवाइजरी, खड़े होकर ना करें यात्रा, होगी रैंडल थर्मल स्कैनिंग

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Twitter@OfficialDMRC

कोरोना को लेकर डीएमआरसी ने एडवाइजरी जारी की। जिसके मुताबिक यात्रीगण मेट्रो में; एक सीट छोड़कर बैठें। जरूरत पर यात्रा करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। खड़े होकर यात्रा ना करें। 1 मीटर की दूरी बनाए रखें। 8 प्वॉइंट की एडवाइजरी आज से लागू होगी। इसके अलावा मेट्रो में रैंडल थर्मल स्कैनिंग होगी। जिन स्टेशनों पर भीड़ होगी यानी जहां 1 मीटर की अपेक्षित दूरी नहीं होगी, वहां मेट्रो नहीं रुकेगी।