x

मिस्त्र में मिला 4500 साल पुराना सूर्य मंदिर, पांचवें राजवंश के खोए चार सूर्य मंदिरों में से है एक

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Twitter

मिस्र में एक 4500 साल पुराना सूर्य मंदिर मिला है जिसकी पुरातत्वविदों ने पुष्टि की। मिट्टी से बना ये मंदिर मिस्र के पांचवें राजवंश के दौरान खोए सूर्य मंदिरों में से एक है। मंदिर राजधानी काहिरा के दक्षिण में अबू सर में राजा नुसेरे के मंदिर के नीचे मिला। पुरातत्वविदों की जांच से पता चला कि यह पांचवें राजवंश के खोए चार सूर्य मंदिरों में से एक हो सकता है।