ओडिशा में 500 साल पुराना भगवान विष्णु का मंदिर नदी के बहाव के साथ अचानक बाहर निकला
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
महानदी वैली हेरिटेज साइट्स की डॉक्यूमेंटरी प्रोजेक्ट के दौरान ओडिशा में महानदी के गर्भ से एक लुप्त मंदिर के अंश देखने को मिले। 60 फुट ऊंचा मंदिर 500 साल पुराना है। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज की पुरातत्वविदों की टीम ने दावा किया कि ये मंदिर उन्होंने ही खोजा है। मंदिर में गोपीनाथ की प्रतिमा विराजमान थी। बता दें ये मंदिर 15वीं या 16वीं सदी का है।