इजरायली पुरातत्वविदों ने खोजा 5,000 साल पुराना शहर, दिखी न्यूयॉर्क जैसी समानताएं
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
इजरायली पुरातत्वविदों ने तेल अवीव से करीब 50 किलोमीटर दूर 5,000 साल पुराना शहर खोजने की घोषणा की। उनके मुताबिक आज के न्यूयॉर्क जैसा दिखने वाला ये इलाका कांस्य युग का सबसे बड़ा शहरी क्षेत्र हो सकता है। कांस्य युग 3200 ईसा पूर्व और 1200 ईसा पूर्व के बीच हुआ करता था। करीब 160 एकड़ में फैले शहर में कभी 6,000 लोगों के रहने का अंदेशा लगाया जा रहा है।