पहले चरण में 13 देशों से निकाले जाएंगे 14,800 भारतीय: विदेश मंत्रालय
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
पहले हफ्ते में 13 देशों से कुल 14,800 लोग लाए जाएंगे। पहले दिन 10 उड़ानों से 2,300 भारतीय लाए जाएंगे। दूसरे दिन 9 देशों से 2,050 लोग चेन्नई, कोच्चि, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और दिल्ली एयरपोर्ट्स पर पहुंचेंगे। तीसरे दिन पश्चिम एशिया, यूरोप, अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से 2,050 लोग मुंबई, कोच्चि, लखनऊ और दिल्ली एयरपोर्ट्स पर पहुंचेंगे। जबकि चौथे दिन ब्रिटेन, अमेरिका, यूएई समेत 8 देशों में फंसे 1,850 लोगों को लाया जाएगा।