पाकिस्तान के स्वात में पुरातात्विक विशेषज्ञों को मिला 1,300 साल पुराना हिंदू मंदिर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
पाकिस्तान के स्वात जिले में 1,300 साल पुराना हिंदू मंदिर मिला। एक पहाड़ में पाकिस्तानी और इतालवी पुरातात्विक विशेषज्ञों ने इसे खोजा। बारिकोट घुंडई में खुदाई के दौरान भगवान विष्णु का ये मंदिर मिला। हिंदू शासनकाल के दौरान बने इस मंदिर के पास छावनी और पहरे के लिए मीनारें आदि भी मिले। मंदिर के पास पानी का कुंड भी मिला। विशेषज्ञों के मुताबिक, स्वात जिले में खोजी गई गंधार सभ्यता का ये पहला मंदिर रहा।