जकरबर्ग बोले- इंटरनेट से हम आत्मीयता को तरसे "AI नहीं ले सकता इंसानी दिमाग"
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
मार्क जकरबर्ग ने पर्सनल ब्लॉग में लिखा- इंटरनेट ने दुनिया को जोड़ा, लेकिन हम आत्मीयता को तरसे, इसका अहसास अगले 5 साल में होगा। मार्क जकरबर्ग नहीं, एक इंसान के तौर पर परिवार को समय देना चाहता हूं। दूसरी ओर CJI बोबडे बोले- AI इंसानी दिमाग की जगह नहीं ले सकता, ये सिर्फ काम तेज करेगा। न्याय में बेवजह की देरी रोकने को बाेबडे अदालताें में AI सिस्टम लागू करने की संभावनाएं तलाश रहे हैं।