x

Zinq Erupt 4155 वायरलेस हेडफोन भारत में लॉन्च

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

ZinQ टेक्नोलॉजीज ने सुपर बास ऑनईयर ब्लूटूथ हेडफोन एरप्ट 4155 को भारत में लॉन्च किया। ZinQ के इस वायरलेस हेडफोन की कीमत 899 रुपये है। हेडफोन में हाई क्वालिटी का माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया गया है ताकि यूजर्स को क्लियर वॉयस मिले। इस हेडफोन में 300एमएएच की ली-पॉलीमर बैटरी लगी जिसे लेकर कंपनी ने आठ घंटे तक के प्लेबैक का दावा किया है, जबकि स्टैंडबाय टाइम 100 घंटे का है।