यूट्यूब जल्द करेगा हैशटैग फीचर लॉन्च
Shortpedia
Content TeamImage Credit: BGR
फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम के बाद अब यूट्यूब भी हैशटैग फीचर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। इस फीचर सेयूजर्स को वीडियो ढूढ़ने में आसानी होगी.और यूट्यूब के किसी हैशटैग पर क्लिक करने पर रिजल्ट पेज पर उस हैशटैग से लिंक वीडियो देखने को मिलेंगे. आप को शायद वीडियो के बॉटम और टॉप पर तीन हैशटैग भी देखने को मिल सकते हैं. साथ ही यूट्यूब पर कोई भी हिंसा, घृणा को बढ़ावा देने वाला हैशटैग स्वीकार नहीं होगा ऐसा करने पर यूट्यूब आटोमेटिकली उसे हटा देगा.