x

YouTube ने शॉर्ट वीडियोज के लिए लॉन्च किया Shorts, फेसबुक भी ला रहा 'लासो'

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

YouTube ने टिकटॉक के बैन होने पर बाजार में पकड़ बनाने के मकसद से Shorts को लॉन्च किया। 'द इन्फॉरमेशन' की रिपोर्ट के मुताबिक, Shorts पर टिकटॉक की ही तरह छोटी छोटी वीडियोज़ बना सकेंगे। शार्ट्स के जरिए लोग छोटे-छोटे वीडियो यूट्यूब के लाइसेंस वाले गानों पर बनाकर अपलोड कर सकते हैं। फेसबुक भी ऐसा ही एक फीचर 'लासो' लाएगा। फेसबुक 'लासो' की टेस्टिंग चुपचाप ब्राजील में कर रहा है।