100MB तक के बड़े डॉक्यूमेंट्स को भी व्हाट्सएप से कर सकतें है शेयर
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
सोशल मैसेंजिंग साइट 'व्हाट्सएप' अपने यूजर्स को हमेशा नई नई सुविधाएं प्रदान करता रहा है। हाल ही में व्हाट्सएप ने अपना एक नया फीचर ट्वीट के बताया। जिसके अनुसार अब यूजर 100MB तक कि बड़ी डॉक्यूमेंट फाइल भी इस ऐप से भेज सकतें है। बता दें कि इससे पहले वॉट्सऐप अपने यूजर्स को ज्यादा साइज और डिस्क स्पेस वाली मीडिया फाइल्स को ऐप की मदद से भेजने का ऑप्शन नहीं दे रहा था।