याहू ने चीन में अपनी सेवाएं बंद करने की घोषणा की, जानें वजह
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
व्यावसायिक व कानूनी चुनौतियों के चलते याहू ने चीन में अपनी सेवाएं बंद करने की घोषणा की। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, एक नवंबर से कंपनी ने चीन में उपयोगकर्ताओं के लिए सेवाएं बंद की। याहू के प्रवक्ता ने बताया कि बढ़ती व्यापारिक चुनौतियों और खराब होते कानूनी माहौल के चलते याहू ने चीन छोड़ा। इससे पहले बीते माह माइक्रोसॉफ्ट ने चीन में लिंक्डइन की सेवाएं बंद कर दी थीं।