शाओमी ने अपने घरेलू मार्केट में लॉन्च किया 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन 'Redmi K30'
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने Redmi K20 के अपग्रेडेड वर्जन Redmi K30 को 5जी सपोर्ट ,64 मेगापिक्सल 'सोनी IMX686' रियर सेंसर कैमरे और 30W की फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ अपने घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 20,140 रुपये रखी गई है। इसके साथ ही कम्पनी ने 'Redmi AC2100' राउटर, 'RedmiBook 13' लैपटॉप और Redmi स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च किया है।